रोहित सोनी
आसींद । मुख्यालय पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर के महंत श्री श्री 1008 सुरेश दास महाराज को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में निमंत्रण प्राप्त हुआ है जिसको लेकर शुक्रवार को आसींद नगरवासियों के साथ साथ शांतिलाल गुर्जर, भीलवाड़ा, ब्रह्म लाल गुर्जर , फ़ोज़मल गुर्जर, कैलाशचन्द्र टेलर, जगदीशचन्द्र गर्ग, सुरेश चन्द्र गुर्जर, कन्हैया लाल गुर्जर सभी ने महन्त श्री श्री 1008 सुरेश दास महाराज को दुपट्टा ओढ़ाकर बधाई दी । वही महंत श्री श्री 1008 सुरेश दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने का यह सुनहरा अवसर मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अयोध्या मंदिर कमेटी का बहुत-बहुत धन्यवाद अर्पित किया एवं भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पर सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सभी क्षेत्रवासी अपने-अपने निवास स्थान पर रहकर 22 जनवरी को बड़ी दीपावली की तरह मंदिरों को सजाकर एवं इस पावन पर्व पर दीपक जलाकर उत्सव को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाए। इस दिन अयोध्या में नहीं आकर अपने-अपने क्षेत्र में ही इस उत्सव को मनाए ।