वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । वर्तमान समय में महिलाओं और छात्राओं के साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने जैसी घटनाएं काफी देखने को मिल रही है । जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है । पुलिस निदेशालय के निर्देश पर अब महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है । भीलवाड़ा शहर सहित गंगापुर, आसींद, गुलाबपुरा, मांडलगढ़, आसींद और मांडल में यह फोर्स काम करेगी । स्क्वायड द्वारा बाजार, स्कूल, कॉलेज, पार्क और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन गश्त व्यवस्था रहेगी साथ ही असमाजिक तत्वों ओर मनचलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कोई भी कोल कर सकता है । सूचना मिलते ही आमजन की हर संभव मदद फोर्स द्वारा की जाएगी ।