Homeभीलवाड़ाअंतिम सीट पर भाजपा ने घोषित किया प्रत्याशी सस्पेंस हुआ खत्म,लालाराम बैरवा...

अंतिम सीट पर भाजपा ने घोषित किया प्रत्याशी सस्पेंस हुआ खत्म,लालाराम बैरवा होंगे शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा के उम्मीदवार

वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी ने सोच विचार कर और कोर कमिटी के निर्देशानुसार तीसरी सूची गुरुवार को जारी कर दी है जिसमे 58 प्रत्याशियों के नाम है । जिसमे भीलवाड़ा शाहपुरा जिले की सात सीटों में से अंतिम सीट पर से भी सस्पेंस खत्म हो गया है और वो है शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा, जहां एससी वर्ग के लिए आरक्षित सीट है और कैलाश मेघवाल को निष्काशित करने के बाद अलग अलग कयास जो लगाए जा रहे थे उन पर भी विराम लग गया है । कैलाश मेघवाल का टिकिट काटकर पार्टी ने लाला राम बैरवा को इस बार कमान सौंपकर प्रत्याशी बनाया है। अब देखना यह होगा की कैलाश मेघवाल निर्दलीय चुनाव लड़ते है या कांग्रेस से टिकिट लेकर मुकाबले को रोचक बनाते है और कितना अपना रुतबा दिखा पाते है वही कांग्रेस की तरफ से भी इस सीट पर अभी कोई फैसला नहीं आया है, अब कांग्रेस यहां किसको प्रत्याशी बनाती है और भाजपा के लाला राम के सामने मैदान में किसे उतारती है तो यह अगली सूची आने पर ही पता चल पाएगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -