रोहित सोनी
आसींद । शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के जगपुरा पंचायत के 30 वर्षीय युवक कन्हैया लाल माली ने मंगलवार सुबह अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए । मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला था जिसमें बरनाघर के पप्पू सिंह तथा उनकी पत्नी पर पांच लाख देने के बावजूद और 5 लाख रुपए की मांग करने की बात बताई । नहीं देने पर उसे बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी। घटना को लेकर परीजनो ने हंगामा खड़ा कर दिया था। इस दरमियान पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और परिवारजनो से वार्ता की। देर रात तक उनकी वार्ता जारी रही। ग्रामीणों का कहना था की सुसाइड नोट में लिखें धमकी देने वाले पति और पत्नी को गिरफ्तार करें उसके बाद हम शव उठाएंगे ऐसे में प्रशासन द्वारा समझाइश कर धारा 306 के मामले को नए कानून की धारा 108 में लेकर निष्पक्ष जांच कर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों में सहमति बनी और मंगलवार देर रात को शव घर ले गए जहा बुधवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया । जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैया लाल वाइन शॉप पर सेल्समैन का कार्य करता था इसी दौरान आरोपी पति-पत्नी के संपर्क में आया था। पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है।