पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही सवारी से भरी पिकअप पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई । सड़क हादसे में एक ही समाज के करीब 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद अधिकतर घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ अस्पताल पहुंचे जहां पीएमओ डॉ अरुण गौड़ की मॉनिटरिंग में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर घायलों को हायर सेंटर भी रेफर किया जा सकता है।परिजन दिनेश चंद माली ने कहा कि हम एक ही समाज के लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पिकअप में सवार हो कर मांडल से बरदोड जा रहे थे इस दौरान हमीरगढ़ के आगे मोड पर पशु को बचाने चक्कर में अचानक कट लिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। और गाड़ी पलट गई। पिकअप गाड़ी में बच्चे , बुजुर्ग सहित 25 लोग बैठे हुए थे। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। कुछ को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है तो कुछ को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया है वही कुछ लोगों को हमीरगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । वहीं दूसरी तरफ अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ ने कहा कि सूचना मिली कि हमीरगढ़ के पास गाड़ी पलटने से लोग घायल हो गए ,सूचना मिलते ही अस्पताल में सभी डॉक्टर्स अलर्ट मोड़ पर आ गए। करीब 20 घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया । एक्सपर्ट चिकित्सकों की देखरेख में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है वही दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, आवश्यकता पड़ने पर घायलों को हायर सेंटर भी रेफर किया जा सकता है।