अजीज भाटी
रोपां:- पारोली थाना क्षेत्र के भुणाजी चौराहे के निकट अंतिम संस्कार में जा रहे लोगो की पिकअप टायर फटने से पलट गई जिसमे दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए पिकअप सवार लोग रेण से पारोली अंतिम संस्कार में जा रहे थे। बुधवार सुबह की घटना है । पिकअप नियंत्रण होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार हादसे मे 26 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पारोली पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से घायलों को पारोली अस्पताल ले जाया गया। पारोली पुलिस के अनुसार पारोली में माली समाज के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी। बुधवार सुबह अंतिम संस्कार होने से मृतक के रिश्तेदार रेण गांव से पिकअप में सवार होकर पारोली के लिए रवाना हुए। यह पिकअप पारोली थाना क्षेत्र के भुणाजी का झोंपड़ा चौराहे के पास पहुंची थी कि अचानक चलती पिकअप का टायर फट गया। जिससे यह पिकअप सड़क पर पलट गई। 15 से 20 फीट तक सड़क पर घसीटते गई। इसके चलते पिकअप में सवार लोग सड़क पर गिरने के बाद पिकअप से टकराकर घायल हो गए। करीब 26 लोग चोटिल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों के साथ ही सूचना पर पहुंची पारोली पुलिस ने घायलों को पारोली अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों को गंभीर चोट लगने से उन्हें पारोली के पूर्व सरपंच अशोक शर्मा, राम लखन सुवालका, दीवान रामेश्वर लाल, कांस्टेबल प्रवीण व ग्रामीणों की मदद से पांच एम्बुलेंस मे घायलों को भीलवाड़ा के अस्पताल के लिए रवाना किया।
ये हुए घायल
घायलों में मोहन 60 पुत्र मांगू माली, लादू पुत्र भुवाना माली, लादू पुत्र पेमा माली, किशन पुत्र भंवर माली, गोपाल पुत्र चुना माली, मांगू पुत्र छीतर माली, कमली माली, कोयली माली, कमली, माली, छोटू पुत्र चूना माली, कांता माली, आशा माली, महेंद्र पुत्र रामेश्वर माली, कैलाश पुत्र डूंगर माली, फौरी माली, गुलाबी माली, गोपाली माली, रामकन्या माली, उदयलाल माली, बद्री माली, गीता माली, सायरी माली शामिल रहें।