Homeभीलवाड़ाअनुकंपा स्काई डेक सोसाइटी में गणतंत्र दिवस समारोह

अनुकंपा स्काई डेक सोसाइटी में गणतंत्र दिवस समारोह

भीलवाड़ा । अनुकंपा स्काई डेक सोसाइटी में 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया ।सोसाइटी को तीन रंग से सजाया गया । सोसाइटी के सीनियर सिटीजन सरशंक,और अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त सीनियर सिटीजन  मदनलाल पारीक ,कन्हैया लाल श्री वास्तव , एस जी जैन ,रामकुमार बाहेती ,महावीर जैन  ,सुरेश मुथा के स्वागत के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ । रामकुमार बाहेती  और रमेश अरोड़ा अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस पर स्वागत अभिनंदन और शुभकामनाए दी।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो ने,बालिकाओं ने , महिलाओं ने और पुरष वर्ग सभी ने भाग लिया ।देश भक्ति के गीत और कविता पाठ हुआ । कार्यक्रम आयेजन और संचालन श्री राहुल श्री वास्तव ,श्री मति चंदा आगल ने किया ।विशेष आकर्षण जवानों के शहादत पर बच्चो का कार्यक्रम था ,भारत की सशस्त्र सेनाओं का इतिहास वीरता के अनगिनत गाथाओं से भरा पड़ा है। 26 जनवरी के दिन अनुकम्पा मे उस गौरवशाली इतिहास से भारतीय नौजवानों का एक ऐसा अध्याय प्रस्तुत किया गया है, जो त्याग शौर्य और समर्पण की सर्वस्व भावना से ओत पौत् है।संगीतमय नाट्यरुप मे उन्ही में से कुछ ऐसे चुनिंदा जवान जो हमारे को सुरक्षित और महसुस रखने के लिए शाहिद हो चुके है। जेसे कारगिल युद्ध के शेरशाह विक्रम बत्रा, 1971 भारत पाक युद्ध के हीरो अरुम खेत्रपाल और 2008 मुम्ब्ई हमले के वीर संदीप उन्नीकृष्णन के बारे में सभी को अवगत कराया गया। फिर नन्हे नन्हे बच्चों ने अनगिनत शहीदों में से कुछ का फ्लेक्स हाथो मे लिये हुए मार्च पास्ट किया। इस नाट्य का उद्देश्य था कि हम सभी हमारे दिलो मे उनकी वीरता पुरस्कार से सम्मानित गाथाओ को जवां रखे।अंत में अर्पित, सौरभ माहेश्वरी सचिव ने आभार व्यक्त किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES