भीलवाड़ा । अनुकम्पा सोसाइटी में हनुमान जन्मोत्सव कालोनी के बालाजी मंदिर पर बड़े धूमधाम से मनाया गया , मंदिर पर भव्य रोशनी और सजावट की गई, दोपहर में भोग, श्रृंगार और आरती की गई । शाम को महा यज्ञ हवन किया गया जिसमे सोसाइटी के सभी सदस्य उपस्थित थे । यज्ञ के यजमान ललित जैन , अमित मेहता, सुनील काबरा, रामकुमार बाहेती थे । यज्ञ के बाद महा आरती और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया और प्रसाद वितरण किया गया । अनुकम्पा सोसाइटी में बाला जी का बड़ा ही चमत्कारी और मनोरथ पूरा करने वाला मंदिर हे ।