भीलवाड़ा । अनुकंपा स्काई डेक सोसाइटी,100 फीट रिंग रोड में 26 जनवरी , 76 वा गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ,इस अवसर सर्व प्रथम झंडारोहण कालोनी के अध्यक्ष श्री ललित जैन ,रमेश अरोड़ा ने कार्यकारणी के सदस्यो के साथ किया ,कालोनी के सीनियर सिटीजन पुरुष वर्ग और महिला वर्ग का स्वागत किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी बच्चों ने भाग लिया ,देश भक्ति के गीत ,नृत्य और संदेश दिए गए ।श्री अमित मेहता जी ने प्रयागराज महाकुंभ पर गीत प्रस्तुत किया ,विशेष आकर्षण कालोनी के सभी पुरुष वर्ग और महिला वर्ग ने सामुहिक देश भक्ति गीतों पर नृत्य किया , कार्यक्रम का संचालन श्री मति चंदा आगल और श्री श्रीवास्तव ने किया ।बच्चो को पारितोषिक वितरण किया गया ।समारोह के बाद कालोनी का स्नेह मिलन और सामूहिक भोजन रहा ।कालोनी के अध्यक्ष रमेश अरोड़ा ने सभी को शुभकामना संदेश के साथ अनुशासन का संकल्प दिलाया।कालोनी संरक्षक श्री रामकुमार जी बाहेती ने कालोनी ने भी गणतंत्र दिवस पर बधाई और आभार व्यक्त किया और अनुशासन संकल्प का समर्थन किया ।


