भीलवाड़ा । अनुकम्पा बाला जी मंदिर का चतुर्थ पाटोउत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया , इस अवसर पर मंदिर की सजावट , रोशनी की गई, महा आरती की गई ,और संगीत मय सुंदरकांड का पाठ किया गया, इस अवसर पर प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें सोसाइटी के सभी सदस्य उपस्थित थे। बालाजी के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने का समारोह हुआ। हर वर्ष की भांति भोजन प्रसादी के प्रयोजक महावीर राठोड़ थे ।सोसाइटी और कमेटी मेंबर ने राठोड़ के परिवार का स्वागत अभिनंदन किया। बालाजी का अनुकंपा स्काई डेक में बड़ा ही चमत्कारी और मनोरथ पूर्ण करने वाला मंदिर है ।