राजेन्द्र मार्ग स्कूल के छात्र अनुनय ने जिला स्तरीय विज्ञान मेले में फहराया परचम
भीलवाड़ा 11 फरवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेले में राजेन्द्र मार्ग स्कूल के कक्षा 10 के छात्र अनुनय शर्मा ने सीनियर वर्ग में.गणितीय माॅडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। साथ ही विद्यालय के ही छात्र पीयुष सोनी ने पर्यावरण अनुकूल सामग्री सीनीयर वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व के वर्गो में भी विद्यालय के होनहार छात्रों ने विज्ञान मेले में विद्यालय का नाम रोषन किया हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामलाल खटीक ने बताया कि विद्यालय के छात्र अनुनय शर्मा ने गणितीय गुणनखण्ड व छात्र पीयुष सोनी ने कचरा प्रबन्धन विषय पर माॅडल का प्रस्तुतीकरण किया। छात्र अनुनय शर्मा सीनियर वर्ग गणितीय माॅडल मंे राज्य स्तर पर भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेगेे। छात्र अनुनय शर्मा व पीयुष सोनी ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य ,वं षिक्षिकों को दिया।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |