Homeभीलवाड़ाअनुशासनहीनता करने पर शिक्षक ने छात्र को टोका तो अभिभावक ने की...

अनुशासनहीनता करने पर शिक्षक ने छात्र को टोका तो अभिभावक ने की शिक्षक के साथ मारपीट

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उस समय माहौल गर्मा गया जब एक छात्र के अभिभावक ने शिक्षक के साथ मारपीट कर जातिगत अपमानित करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया, वही शुक्रवार को अध्यापक द्वारा छात्र को अनुशासनहीनता करने पर डांट लगाई थी जिससे नाराज होकर छात्र के अभिभावकों ने शनिवार को विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया, माहौल गर्माने पर ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची । जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस का कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा 8 का छात्र बबलू पुत्र भेरू ओड़ निवासी ओड़पुरिया पंक्ति में खड़े अन्य छात्रों के साथ अनुशासनहीनता करता हुआ पाया गया, छात्र अन्य छात्रों के ऊपर बार-बार थुक रहा था, इस पर शिक्षक हरदयाल वर्मा ने छात्र को डांटते हुए समझाया, इस पर नाराज छात्र ने घर जाकर अभिभावकों से इसकी शिकायत की, जिस पर छात्र 27 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे विद्यालय में अपने अभिभावक दादा-दादी व पिता को लेकर आया, जिसमें छात्र के दादा-दादी ने विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, दादा‌ ने शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया तथा छात्र के पिता नशे की हालत में विद्यालय पहुंचकर गाली गलौज की, एकाएक हुई इस घटना से विद्यालय में माहौल गर्मा गया, सुचना पर सरपंच प्रकाश चंद्र रैगर, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, प्रधानाचार्य अरविंद कंसारा, मोहन रेगर, कैलाश रेगर, वार्डपंच हरकलाल रेगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, सुचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची, थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया की विद्यालय के मामले में प्रेमा पिता उदा ओड़ निवासी ओड़पुरिया, बड़लियास को शांति भंग के तहत गिरफ्तार किया ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES