Homeभीलवाड़ाअनूठी पहल : एनसीसी कैंप में रक्षा सूत्र बांध मनाया रक्षाबंधन पर्व,...

अनूठी पहल : एनसीसी कैंप में रक्षा सूत्र बांध मनाया रक्षाबंधन पर्व, माँगी लंबी उम्र की दुआ

भीलवाड़ा । समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल के क्वींस केंद्र भीलवाड़ा द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए एनसीसी कैंप (पायबराज इंडेप्ट कंपनी)में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया! शहर के शास्त्रीनगर में स्थित एनसीसी कैम्प भीलवाड़ा में महावीर इंटरनेशनल क्वींस द्वारा अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 3 मंजू पोखरना एवं संरक्षिका साधना भंडारी राखी उत्सव में N.C.C कर्नल शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ,सूबेदार प्रेमनाथ ,CH M सुशील कुमार चौधरी , रक्षा सूत्र बाँध कर लंबी उम्र की दुआ की!
केंद्र की अध्यक्षा किरण बाफना के नेतृत्व में सह मन्त्री दीपिका पाटनी , कोषाध्यक्ष रानी बम्ब,सह-कोषाध्यक्ष सपना जैन, कार्यकारिणी सदस्य पिंकी सोनी ,मोनिका खारीवाल,नीता जैन,विजया मेहता, सदस्य अंकिता सहलोत,प्रीति पगारिया ममता शर्मा सदस्यों ने कैंडिडेट्स को जब रक्षा सूत्र बांधते हुए मीठा मुंह कराया तो घर से दूर बैठे कैंडिडेट्स भावुक हो गए।इस अवसर पर उपस्थित वीराओ नेभाई बहन के प्यार व रक्षा के पवित्र त्यौहार को मनाते हुए एनसीसी कैंडिडेट्स की कलाई पर राखी बांधी वही एनसीसी कैंडिडेट्स N CC कर्नल शैलेंद्र सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए रक्षा का संकल्प लिया।NCC कैम्प भीलवाड़ा के द्वारा नेक सेवा कार्य करने पर क्वींस अध्यक्ष किरण बाफना ने आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया एवं बताया कि महावीर इंटरनेशनल क्वींस के इस आयोजन ने समुदाय में भाईचारे और स्नेह की भावना को बढ़ावा दिया।इस प्रकार के आयोजनों से हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और लोगों के बीच प्रेम और सहयोग की भावना को बढ़ावा दे सकते है समाज एवं समुदाय के लिए एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES