Homeभीलवाड़ाअणुव्रत समिति भीलवाड़ा का वार्षिक साधारण सभा का आयोजन

अणुव्रत समिति भीलवाड़ा का वार्षिक साधारण सभा का आयोजन


अणुव्रत समिति भीलवाड़ा का वार्षिक साधारण सभा का आयोजन

स्मार्ट हलचल/अणुव्रत समीती भीलवाड़ा की सन 2023-24 की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन दिनांक 30 जून 2024 को प्रातः 9.00 बजे तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक जी कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत समिति की बहनों द्वारा अणुव्रत गीत के माध्यम से हुआ। अणुव्रत समिति भीलवाड़ा की निवर्तमान अध्यक्षा आनंद बाला टोड़रवाल ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया। अध्यक्ष श्री अभिषेक ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं पिछले एक वर्ष मे समीती के विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किये । समीती उपाध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री श्री राजेश जी चोरडिया ने गत वर्ष की साधारण सभा के बैठक की कार्यवाही का वाचन किया एवं उस पर सभी की स्वीकृती प्राप्त की। मंत्री रेणु चौरडिया ने वर्ष 2023-24 का गति प्रगाते रीपोर्ट प्रस्तुत की एवं सदन ने इसकी अनुमोदन किया। कोषाध्यक्ष जीतेश जी बोथरा ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया और सदन ने पारित किया। कार्यक्रम के दौरान अणुव्रत क्रिएटीवीटी कॉन्टेस्ट 2023 के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बच्चो का, अणुव्रत महासंगान में प्रदत सेवा हेतु पायल बुलिया, टीना जैन एवं पियूष रंका को, चुनाव शुद्धि अभियान में सहयोग देने हेतु लोकवाणी के मुरली मनोहर जी को सम्मानीत किया गया एवं अणुव्रत समीती के नए सदस्यो का भी सम्मान किया गया।साथ ही मेवाड़ कॉन्फ्रेंस के नव नियुक्त महामंत्री एवं समिति सदस्य श्री बलवंत रांका का भी सदन में सम्मान किया गया। अन्त में जीवन विज्ञान विभाग की संयोजिका ज्योति जी दुगड ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और बैठक का सफल संचाला सह मंत्री रीना बापना ने किया। साधारण सदन में 45 सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान सभा अध्यक्ष जसराज जी, महासभा के उपाध्यक्ष निर्मल जी गोखरू , सभा मंत्री योगेश जी चंडालिया, याद्यक्ष दिलीप जी मेहता, संरक्षक सदस्य कमल जी जैन, करण सिंह जी सिंघवी, प्रमिला जी गोखरू , अणुव्रत सेवी लक्ष्मी लाल जी गांधी, सदस्य भेरू लाल जी बड़ोला, भेरू लाल जी बापना, मदन लाल जी टोडरवाल, रतन लाल जी काल्या, नरेश जी कोठारी, आशा जी बोलिया, सरोज जी मेहता, सह मंत्री संजय चौधरी, संगठन मंत्री सुनीता बोहरा, लोकेश बोथरा, अंकित जैन, जीवन विज्ञान सह संयोजिका चांदनी जी रांका, गरिमा जी कोठारी, सोनिका मेहता, विजया जी मेहता, पुष्पा जी पामेचा, शिल्पा जी चोरड़िया, सीमा जी बडोला आदि सदस्य उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES