बागोर :- विष्णु विवेक शर्मा
पीथास अणुव्रत समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में एवं बेयोर्स इंटरनेशनल चेरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से तेरापंथ सभाभवन पीथास में 50 गरीब परिवार की महिलाओं को कम्बल वितरित किये ।
बेयोर्स चैरिटेबल फ़ाउन्डेशन के अध्यक्ष विकास व्यास ने संस्थान के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में ये संस्था विभिन्न क्षेत्रों में जन कल्याणकारी योजनाओं में संभागी बन कर जरुरतमंद लोगों की सहायता कर रही हैं । इसको लेकर अध्यक्ष व्यास ने संस्था द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारीयां देते हुए कहा कि फ़ाउन्डेशन भविष्य में भी समय समय पर हर तरह का सहयोग करता रहेगा।
अणुव्रत समिति भीलवाड़ा की अध्यक्षा आनन्दबाला टोडरवाल ने अणुव्रत आन्दोलन के संदर्भ में नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि जहां तक संभव हो सके स्वयं व्यसन मुक्त बनें फिर अपने परिवार को व्यसन मुक्त करनें का प्रयास करे, मृत्यु भोज व अन्य सामाजिक कुरूतियों से भी बचने का प्रयास करे।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा पीथास के मंत्री रतन लाल काल्या ने अणुव्रत समिति भीलवाड़ा व बेयोर्स चैरिटेबल फ़ाउन्डेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरित
करना बेहद पुण्यार्थ कार्य हैं।
इस समारोह में पीथास सरपंच छोटु सिंह चुडावत, प्रधानाचार्य इन्द्रपाल सिंह, शिक्षाविद लादु लाल पारीक, महावीर सेन, रोशन लाल काल्या, अणुव्रत समिति भीलवाड़ा के मंत्री राजेश चोरड़िया, अभिषेक कोठारी, सह मंत्री पुनीत बोहरा, फ़ाउन्डेशन के डायरेक्टर विकास व्यास, डायरेक्टर प्रेक्षा मेहता, रेणुका मुंद्रा, फाउंडर मेंबर नितिन मेहता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।