पुर। उपनगर पुर में युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण की ओर से अणुव्रत उद्दबोधन सप्ताह 025 का राष्ट व्यापी आयोजन 1अक्टुम्बर से 7अक्टुम्बर तक अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशन मे किया जाएगा । इसी कडी में अणुव्रत समिति पुर ने अणुव्रत उद्दबोधन सप्ताह के बैनर का विमोचन मुनिश्री निकुंज कुमार व मुनिश्री मार्दव कुमार के सानिध्य मे तेरापंथ भवन पुर में किया । इस अवसर पर निकुंज मुनि ने कहा कि मानवता के इस महान अणुव्रत आंन्दोलन में सेवा, संयम ,करुणा, सादगी, साधना, अहिंसा,नैतिकता,सदाचार ओर जीवन मुल्यो को जन-जन तक पहुचाना है । अणुव्रत समिति पुर के अध्यक्ष नंद लाल ने बताया कि अणुव्रत आंन्दोलन की नीव गणाधिपति गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी ने 1 मार्च 1949 को सरदार शहर में रखी जो कि 76 वर्षो से अब तक किर्तिमान है वर्तमान में आचार्य महाश्रमण इसके सारथी बन कर लगातार इसे आगे बढा रहे है । इस का उदेश्य धर्म,जाती ,संप्रदाय से उपर उठकर मानव समाज को एक नई दिशा प्रदान करना है ।मंत्री शिवकुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम विभिन्न विद्यालय व सभा भवनो में एक अक्टुम्बर को अणुव्रत गींत महासंगान व अणुव्रत प्रेरणा दिवस , 2 अक्टूबर को अंहिसा दिवस, 3 अक्टूबर को सांप्रदायिक सोहार्द दिवस, 4 अक्टूबर को पर्यावरण दिवस 5 अक्टूबर को नशामुक्ति दिवस ,व 6 अक्टूबर को अनुशासन दिवस तथा 7 अक्टूबर को जीवन विज्ञान दिवस के रुप में मनाया जाएगा,कार्यक्रम मे भगवती लाल बोरदिया,सुरेश सिंघवी,नरेन्द्र कोठारी ,नरेन्द्र सिंघवी सहित कई श्रावक व श्राविकाओ की उपस्थिती रही।


