Homeभीलवाड़ाअन्वी और मोहित का भारतीय वॉलीबॉल कैंप में चयन

अन्वी और मोहित का भारतीय वॉलीबॉल कैंप में चयन

शाहपुरा । यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा के नवोदित खिलाड़ी अन्वी कानावत और मोहित जाट का चयन वर्ल्ड स्कूल गेम्स 2025 हेतु आयोजित भारतीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर के लिए होने पर खेलप्रेमियों में हर्ष की लहर है।

क्लब के सचिव राजेंद्र सिंह धाभाई ने बताया कि इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा चीन के शंघालु शहर में वर्ल्ड स्कूल गेम्स अंडर-15 का आयोजन आगामी 4 से 12 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।

क्लब अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता हेतु संपूर्ण भारत से 22 श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन इस कोचि कैंप के लिए किया गया है, जिसमें शाहपुरा के इन दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने स्थान बनाकर राजस्थान और शाहपुरा को गौरवान्वित किया है।

क्लब कोषाध्यक्ष विनय डांगी ने बताया कि यह कैंप 24 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक रांची (झारखंड) स्थित हरिवंश टाना इनडोर स्टेडियम में आयोजित होगा।

भारतीय वॉलीबॉल संघ के पूर्व महासचिव, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष एवं क्लब के मुख्य संरक्षक अनिल चौधरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर विदा किया। उन्होंने कहा कि यह शाहपुरा के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है और यह उपलब्धि स्थानीय खेल प्रतिभाओं की मेहनत का परिणाम है।

वॉलीबॉल कोच नरेशपाल धाभाई ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को कठोर परिश्रम और निरंतर अभ्यास के लिए प्रेरित किया।

शुभकामनाएं देने वालों में क्लब संरक्षक परिवार से स्वास्तिक भीलवाड़ा के राधेश्याम बहेडिया, अनिल बूलियां, ओम इन्वेस्टमेंट के संजय डांगी, सुशील डांगी, उपाध्यक्ष अजय महता, अनिल दत्त पुंडरीक, मूलचंद खटीक, ओमप्रकाश गुर्जर, रामदयाल चौधरी, अभयदेव कानावत, उप कारागृह जेलर प्रहलाद गुर्जर, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के महेश शर्मा, अमर सिंह, मुकेश कुमावत, सीताराम चौधरी, प्रधानाचार्य देवी लाल गुर्जर, ईश्वर लाल मीणा, कमलेश मीणा एवं शा.शि. अहमद बरकाती सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES