पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । आसींद थाना क्षेत्र के बानियों का बन्दा में पिता पुत्र में हुई आपसी कहासुनी के चलते गुस्से में आवेशित पिता ने अपने ही बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।हमले में घायल बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल जगदीश पिता नाथूलाल कालबेलिया उम्र 25 वर्ष निवासी बानियों का बन्दा थाना आसींद ने बताया कि शुक्रवार रात उसकी उसके पिता से किसी बात पर कहासुनी हो गई। इतने में उसके पिता ने उसके ऊपर तलवार से हमला कर दिया।तलवार से उसके चेहरे पर गहरा घाव हो गया। घायल को इलाज के लिए पहले आसींद अस्पताल ले जाया गया,जहां से घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल युवक का ईलाज जारी है।













