भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में बीती रात दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया,विवाद के चलते दोनो पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर लाठी सरियों से हमला कर दिया ,आपसी हमले में दोनो पक्षों के 4 जने गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हे सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है ।सूत्रों के अनुसार बीती रात प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में लॉ कॉलेज के सामने दो पक्षों ने आपसी विवाद के चलते झगड़ा हो गया,देखते ही देखते झगड़ा इतना बड़ गया की दोनो पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर लाठी,सरियों से हमला कर दिया हमले में एक पक्ष से राजेश ओझा पिता मुकेश ओझा निवासी बापू नगर, राजीव ओझा पिता मुकेश ओझा निवासी बापूनगर व दूसरे पक्ष से अभिषेक सैनी पिता धर्मीचंद सैनी निवासी पटेल नगर , धर्मी चांद पिता किशन चंद निवासी पटेल नगर गंभीर रूप से घायल हो गए, मारपीट की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारो घायलों को निजी साधनों से जिला अस्पताल पहुंचाया जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में चारो घायलों का ईलाज जारी है ।वही दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।