हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
बनवारी लाल हरजाई, अध्यक्ष अनिल जैन और महिला अध्यक्ष हिंदू शुक्ला का रोली का टीका लगाकर किया गया भव्य स्वागत
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।बायाना अपनाघर सेवा समिति महिला एवं पुरुष इकाई बयाना द्वारा रविवार को पीड़िंत मानव सेवा के पावन धाम अपनाघर आश्रम बझेंरा भरतपुर में लिए तीर्थयात्रा गई। बयाना कस्बे के भगवानबांड़ी बगीची से ढोल नगाड़ों के साथ सुबह 10 बजे 4 बसों से करीब 200 महिला-पुरुष अपनाघर आश्रम प्रस्थान किया। सभी यात्रियों को समिति इकाई संरक्षक एडवोकेट बनवारी लाल हरजाई, पुरुष अध्यक्ष अनिल जैन, महिला अध्यक्ष हिंदू शुक्ला का रोली का टीका लगाकर के एवं बयाना के सर्वप्रथम गण मान्य अतिथियों सदस्यों महिलाओं एवं सभी पत्रकार बंधुओं एवं वैर से शशिकांत शर्मा पत्रकार का माला एवं साफा पहनाकर के सभी का हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया। अपना घर भरतपुर पहुंचने पर सर्वप्रथम स्वागत करते हुए, सभी तीर्थ यात्रियों को जाते ही नाश्ता लिया गया ।उसके बाद सभी जगह अपना घर में देखने के लिए ढोल नगाड़े के साथ आवासरत से सभी से मिलने गए जिनका दुनिया में कोई नहीं उनकी देखभाल करने वाले अपना घर है उनको सभी को खाना खिलाया तीर्थ यात्रियों द्वारा एवं अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने बताया कि तीर्थ यात्रा के दौरान आश्रम में आवासरत 20 प्रभु जनों का जन्मदिन भी मना कर उनकी खुशियों में शामिल होने का आनंदमय अवसर मिला इसके साथ ही प्रभु जन्म की लीलाओं के साक्षात दर्शन भी देखने को मिले। आश्रम में पीड़ित लोगों की सेवा कर उनकी दैनिक जरूरत का सामान भी भेंट किया और सभी का सम्मान भी किया उसके बाद सभी यात्रियों ने जो भी सहायता थी। वहा से भोजन कर के सभी तीर्थ यात्री बसों के द्वारा अपने बायाना स्थान पर वापस पहुंची।