बनेड़ा – अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण संस्थान के साप्ताहिक सेवाश्रम कार्यक्रम के तहत बनेड़ा-गुलाबपुरा रोड पर सोपरिया के कुए पर स्थित, पो की सफाई की गई। पहले पो को खाली करके मलवा व काई को एसिड से साफ किया गया, फिर पानी से धोकर, कल्ली की पुताई की गई। इस पुनीत कार्य में मुरली मनोहर व्यास, दीपक सिंह, छगन रेगर, नंदकिशोर माली फौजी, अरुण चंद्र देराश्री, सोहनलाल बेरवा, सत्यनारायण शर्मा, देवीलाल माली (उपसरपंच), सरदार सिंह कानावत, बालकृष्ण सोडानी, भेरूलाल दमामी, रमेश चंद्र कोली, उमेश चंद्र छिपा, मनोज काबरा, प्रकाश चंद्र कुमावत, सुभाष चंद्र तंबोली, अमर सिंह पंवार, संपत माली (सरपंच), नंदलाल तेली, श्रवण माली, दिनेश कुमार रेगर, सांवरलाल जाट, सुंदर सिंह चौहान, ने कार्य में सहयोग किया।आज 297 वां सप्ताह हो गया है यह कार्य हर मौसम में चलता रहेगा।


