बनेड़ा – अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण संस्थान के साप्ताहिक सेवाश्रम कार्यक्रम के तहत रविवार को बावड़ी वाले सगस जी के सामने एवं उपखंड कार्यालय के बाहर स्थित पशुओ के पानी पीने की पो की सफाई गई। साप्ताहिक सेवाश्रम के तहत पहले पो को खाली करके मलवा व काई को एसिड से साफ किया गया, फिर पानी से धोकर, कल्ली की पुताई की गई। इस पुनीत कार्य में अपना संस्थान के तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास, विनोद मेलाना (प्रान्तीय सचिव) , नरपत सिंह यादव,दीपक कुमार , रजत नुवाल, अरुण चन्द्र देराश्री, भैरु लाल रेगर , सत्यनारायण शर्मा, शांतिलाल धावा , नन्द किशोर माली, सोहनलाल बेरवा, प्रकाश चंद्र कुमावत, सरदार सिंह कानावत, मनोज काबरा, आशीष गारू, देवीलाल माली उपसरपंच,रमेश चंद्र कोली,
उमेश चंद्र छिपा , कालु लाल, सूर्य प्रकाश, नारायण लाल आचार्य गोपाल ,मोहन लाल माली ,किशन सिंह, पर्वत सिंह राजपूत, सत्यनारायण खोईवाल, ओमप्रकाश दरगड ,भैरूलाल लखारा, पवन जागिड, महेश शर्मा प्रभाकर पाठोदिया, शान्ति लाल लक्षकार,कार्य मे सहयोग किया।आज 299 वां सप्ताह हो गया है यह कार्य हर मौसम में चलता रहेगा।













