रायपुर l किशन खटीक
हमें अपने विद्यालयी विभिन्न कार्यों को लगन से संपादित करने के साथ उन्हें समय पर पूर्ण करना महत्वपूर्ण है l उक्त विचार पी ई ई ओ विक्रम सिंह शेखावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भींटा (रायपुर) से अपने गृह क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाली (बानसूर) में स्थानांतरण “विदाई समारोह” के अवसर पर मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोहर सिंह चुंडावत ने विद्यालय उन्नयन में शेखावत साहब के अविस्मरणीय कार्यशैली, व्यवहार, नेतृत्व क्षमता की सराहना की।
वरिष्ठ अध्यापक किशनलाल रोलन के ऑनलाइन कार्य शाला दर्पण को समय पर पूर्ण करने पर सराहना की।
भटेवर संस्था प्रधान रामपाल तातेला ने शेखावत साहब को सभी के लिए प्रेरणा पुंज एवं अनुकरणीय व्यक्तित्व का धनी बताया।
कार्यक्रम के अंत में तिलक, माल्यार्पण, श्रीफल एवं साफा बन्धवाकर सजल नेत्रों से भींटा, रायपुर से विदाई दी गई।
इस अवसर पर शिक्षक नेता गेहरी लाल कुमावत, प्राध्यापक राजवीर काजला,भूपेंद्र नामा, रामकिशोर बेरवा, धर्मेंद्र सिंह, अशोक वर्मा, खेमराज बलाई, लादू लाल नट, इंदिरा खटीक,अंजेश कुमारी, कैलाश रावल, धर्मेन्द्र वर्मा, सहित पूरा पीईईओ स्टाफ उपस्थित था।