दूसरे पक्ष की महिलाओ के भी सिर फोड़ा,चोटे आई
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)एक ही परिवार के दो भाईयो में पक्का निर्माण कार्य करने को लेकर विवाद हो गया विवाद धीरे धीरे मारपीट और खूनी संघर्ष तक पहुंच गया।पुलिस के आने के बाद दोनो पक्षों के सदस्यो को पुलिस अस्पताल ले गई और मेडिकल करवाया।जानकारी के अनुसार खामोर निवासी लादू पिता उदा बलाई निवासी खामोर ने पुलिस में रिपोर्ट दी जिसमे बताया की 21 मई को प्रह्लाद पिता हीरा बलाई मेरी हिस्से की जमीन में पक्का निर्माण कर रहा था तो उसे मना किया की पक्का निर्माण कार्य मत कर अपनी जगह को नाप कर अपनी जगह पर पक्का निर्माण कर कर सकता है।इतने में हीरा पिता उदा बलाई,प्रह्लाद पिता हीरा बलाई,कैलाश पिता हीरा बलाई,हनुमान पिता हीरा बलाई, अनु पिता हीरा बलाई,रामकन्या पत्नी प्रह्लाद,गुमानी पत्नी प्रह्लाद व भेरू पिता सुवा बलाई,सूरज पिता सुवा बलाई निवासी खूणजरी सीताराम पुत्र श्रवण बलाई व गीता पत्नी श्रवण बलाई घरटा हमसलाह होकर आए और मेरे परिवार पर हमला कर दिया।जिससे मेरे हाथ पैर और सिर में चोटे आई।वही मेरी छिख और आवाज सुनकर मेरी पुत्री डाली, बालिया व मेरी पत्नी कमलादेवी भागकर आई तो मुलजिमानो ने मेरी पुत्री डाली का हाथ तोड़ दिया व पीठ हाथ पैर में भी चोटे आई जिससे खून निकल गया।मेरी पुत्री का सोने का मादलिया छीन लिया व फोन तोड़ दिया,मेरे दोयता के भी चोट लगी तथा मेरी पत्नी कमलादेवी व मेरी पुत्री बालिया साथ भी धक्का मुक्की मुलजिम ने मुझे व मेरी पुत्री को जान से मरने की कोशिश की फिर ऐसे वैसे अपनी जान बचाई।रिपोर्ट में लादू लाल ने बताया की आरोपियों से मुझे व मेरे परिवार को जान का खतरा है।पुलिस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।वही दूसरे पक्ष द्वारा भी पुलिस को परिवाद दिया गया जिसकी पुलिस जांच कर रही है पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल करवाया और मामले की जांच जारी है।झगड़े में दूसरे पक्ष की महिलाओ को भी चोटे सिर व शरीर पर आई।