Homeभीलवाड़ाआपणी लाड़ो जन जागरूकता रैली आयोजित

आपणी लाड़ो जन जागरूकता रैली आयोजित

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु निकाली जन जागरूकता रैली

भीलवाड़ा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, ड्राफ्ट आउट बालिकाओं को फिर से शिक्षा से जोड़ने के लिए राजस्थान सरकार की कृपा ओर से चलाए जा रहे आपणी लाडो कार्यक्रम के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला मैं पुलिस कांस्टेबल राजू चौधरी के आतिथ्य उप प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी की अध्यक्षता में आपणी लाडो जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया। कार्यक्रम प्रभारी संतोष खाचरिया के अनुसार रैली में लगभग200 बालिकाएं हाथों में ड्रॉप आउट, अनामांकित, नव प्रवेश योग्य बच्चियों को स्कूल से जोड़ने के नारे लिखी तख्तियां लेकर जोरदार नारे लगाते हुए बापू नगर रोड, एसबीआई बैंक के सामने से होते हुए ईरांस चौराहा से वापस विद्यालय परिसर तक जनसाधारण को बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु जागरूक किया। रैली की समाप्ति पर छात्राओं से इस विषय पर पोस्टर बनाए । रैली के सफल आयोजन में उप प्राचार्य सुरेश कुमार कुमावत, शिक्षक अदिति दाधीच, नीलम कुलहरी, सुनीता तोषवाड़ा, सुचिता गुप्ता ,बरजी जाट ,अंजली चौधरी, नंदराम शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES