Homeराजस्थानअलवरसीएमएचओ ने लिया एक्शन- एक डॉक्टर सहित चार कार्मिको को किया एपीओ,घटना...

सीएमएचओ ने लिया एक्शन- एक डॉक्टर सहित चार कार्मिको को किया एपीओ,घटना की जांच को लेकर की कमेटी गठित

खबर का असर-
7 दिन में व्यवस्था को सुधारने के लिए दिए निर्देश-
स्मार्ट हलचल
सुनेल 13 अक्टूबर।स्मार्ट हलचल|रविवार सुबह सुनेल के राजकीय इब्राहिम सामुदायिक चिकित्सालय में एक महिला रोगी की ऑक्सीजन सिलेंडर समय से नहीं लगने से मौत हो गई थी जिसको लेकर मीडिया ने खबर को प्रकाशित किया था जिसको लेकर सोमवार को सीएमएचओ झालावाड़ डॉक्टर साजिद खान के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सुनेल अस्पताल का निरीक्षण कर डॉक्टर शुभम स्वामी एवं नर्सिंग ऑफिसर महिपाल सिंह, संविदा जीएनएम अभिषेक राठौर व गौरव नकुम को एपीओ कर मामले में हुई लापरवाही की जांच के लिए तीन सदस्य की कमेटी गठित की गई । वहीं अस्पताल में पहले अव्यवस्थाओं को लेकर डॉक्टर साजिद खान एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों एवं नागरिकों के साथ करीब 2 घंटे तक मंथन किया गया जिसमें अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कहीं निर्णय लिया गए। जिसमें अस्पताल प्रभारी डॉक्टर राहुल आचोलिया को नियुक्त किया गया इसके साथ ही अस्पताल में सभी डॉक्टर कर्मचारी ड्रेस कोड के साथ ड्यूटी समय पर उपस्थित रहेंगे, वहीं अस्पताल के ऑफिसर एवं कर्मचारी मरीज को परिजनों के साथ सही ढंग से पेश आएंगे अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल में पाई गई अव्यवस्था जिसमें इलेक्ट्रिक प्लग ,ऑक्सीजन सिलेंडर व रेगुलेटर , बेड , दवाईयां, जांचे ,सोनाग्राफी सहित जो भी अस्पताल में संसाधन उपलब्ध है उनको सुचारु रूप से उपयोग में लिया जाएगा वह इसकी सेवाएं निरंतर मरीजों को दी जाएगी। डॉ साजिद खान ने बताया कि अस्पताल में पहली अव्यवस्थाओं को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु जिले में मुहिम चलाई जाएगी जिसके तहत हर महीने की 1 से 5 तारीख के बीच में नागरिकों के साथ बैठक ली जाएगी उसमें जो भी कमियां पाई जाएगी उनका शीघ्र ही दुरुस्त कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। वही सुनेल अस्पताल में हर दो बेड के बीच में एक ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा घटित नहीं हो।

पीड़ित परिवार ने दोषियों पर कार्यवाही एंव मुआवजे की मांग की-
पीड़ित परिवार के परिजन ने अस्पताल की लापरवाही की वजह से हुई मौत को लेकर सुनेल थाने में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाई एंव सीएमएचओ को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उचित मुआवजा राशि की मांग की ।

यह रहे मौजूद-
वरिष्ठ नागरिक रमेश चंद पालीवाल, गोविंद धाकड़,सुरेन्द्र सोनी,नरेश गुप्ता, कमलेश पाटीदार, प्रदीप बाफना, सुरेश बैरागी, हेमंत जोशी, ईश्वर सिंह सोनगरा, ललित वाल्मीकि एंव ब्लॉक सीएमएचओ राहुल आचोलिया, डॉ राम भरत मीणा सहित कई अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES