दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@ स्मार्ट हलचल|क्षय रोग के खिलाफ जंग में अब टीबी से उबर चुके मरीज ही बदलाव के वाहक बनेंगे। इसी उद्देश्य से गुरुवार को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सावर में टीबी विजेताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम पिरामल स्वास्थ्य संस्था एवं एनटीईपी के संयुक्त तत्वावधान में, ग्लोबल फंड द्वारा पोषित तथा KHPT के सहयोग से इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत संपन्न हुआ।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समुदाय में टीबी (क्षय रोग) के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मरीजों को समय पर जांच व उपचार के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि टीबी विजेता अब समाज में “परिवर्तन के प्रेरक” बनकर सामने आएंगे और दूसरों को भी टीबी के खिलाफ जंग में साथ लाएंगे।
प्रशिक्षण के दौरान टीबी से ठीक हो चुके प्रतिभागियों को बताया गया कि वे कैसे लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करें, सही जानकारी साझा करें और अन्य मरीजों को संपूर्ण इलाज पूरा करने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने अपने क्षेत्र को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर टीबीएचवी संदीप, पिरामल स्वास्थ्य संस्था से राजीव तथा जिला समन्वयक पवन पालीवाल उपस्थित रहे।


