जिला केमिस्ट संस्थान के आव्हान पर पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्र की मेडिकल स्टोर आधे दिन रही बन्द
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- भीलवाड़ा जिला केमिस्ट्री संस्थान के आहान पर बिजोलिया कस्बे में आधे दिन के लिए सभी मेडिकल दुकाने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बन्द रही। दुकानदारो की मांगों में ओटीसी दवाइयां का किराना दुकानों पर विक्रय के खिलाफ में व दवा विक्रेता से ₹400000 की लूट के विरोध में साथ ही अन्य मांगे शामिल है। बन्द में बिजोलिया सलावटिया,आरोली,तिलस्वां, कस्यां व भोतपुरा की सभी दुकानें बंद रही।