मांडलगढ़
मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा ने क्षेत्र वासियों से
अपील है करते हुए बताया कि जैसा की विदित है कि माननीय प्रधानमंत्री ओर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है । दीपावली के पावन त्योहार पर स्वदेशी उत्पादों को खरीदकर हम न सिर्फ राष्ट्र निर्माण देश में रोजगार सृजन व स्वच्छता को बढ़ावा देते है बल्कि इसमें पर्यावरण संरक्षण जैसी नैतिक जिम्मेदारी भी पूर्ण होती है । इस त्योहार पर हम संकल्प ले की स्वदेशी अतः करबद्ध उत्पादों जैसे वस्त्र मिटटी के दीये सजावटी सामान मिठाईयां इत्यादि का प्रयोग करने का संकल्प लिया जाये और अपने घर परिवार एवं समाज में इन स्वदेशी उत्पादों व परम्परागत कारीगरी से निर्मित उत्पादों के प्रयोग को प्रोत्साहित किय जाये । जिससे हम स्वयं के परिवार के साथ-साथ परम्परागत व्यवसाय में लगे कारीगरों हस्तशिल्पकारों व छोटे’ दुकानदारों की आजीविका को’ प्रोत्साहित ‘ कर इनके चेहरे पर भी मुस्कान ला सके व राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभायी जा सके । दुकानदारों से स्वदेशी सामान खरीद कर उनकी आजीविका को प्रोत्साहित करें जिससे उनके घर परिवार गांव शहर में खुशहाली आए । क्षेत्र के छोटे दुकानदारों से सामान खरीदने से चारों ओर खुशी की महक से सच्ची दीपावली का पावन पर्व मनाने का संकल्प ले ।


