ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/भादसोड़ा विधुत विभाग व श्री कृष्ण आदिनाथ गौशाला भादसोड़ा के सयुंक्त तत्वाधान में कनिष्ठ अभियंता राधेश्याम गायरी द्वारा सभी लाइन मेन के साथ बैठक आयोजित कर गौसेवा के विषय पर वार्ता की गई।
इस दौरान उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानो का व विधुत विभाग का गहरा सम्बन्ध है व आज के समय में किसान गौ माता को घरों में नही रख पा रहे है जिससे उनको गौशालो में आश्रय दिया जा रहा है यदि सभी किसान मिलकर एक एक बोरा खाखला का सहयोग भी गौशाला में देते है तो बहुत बड़ा सहयोग हो सकता है।
उन्होंने कहा इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी सभी लाइनमेन कि रहेगी आपके माध्यम से प्रत्येक गांव से इकट्ठा हो।
गौ शाला संचालक द्वारा सभी को गौसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ के आने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एकमात्र भादसोडा गोशाला द्वारा ही सड़क हादसे में घायल बीमार गौ माताओ को जिले भर से लिया जाता है, ओर उनका उपचार यहाँ किया जाता है।