बन्शीलाल धाकड़
छोटीसादड़ी। स्मार्ट हलचल/समीपस्थ ग्राम केसुंदा में माँ विंध्यवासिनी धाम पर मां का प्राकट्योत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया इसी अवसर पर माँ विंध्यवासिनी के भ्राता श्री सुबी श्याम श्री चारभुजा नाथ की ओर से सुबी गांव से श्री श्याम भक्तों द्वारा उपहार स्वरूप मातारानी का मुकुट ओर श्री सुबी श्याम की तस्वीर माँ विंध्यवासिनी के दरबार मे भेंट की गई। इसी अवसर पर मां विंध्यवासिनी मंदिर कमेटी के सभी सेवादारों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ श्री सुबी श्याम का और उनके भक्तों का भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी श्री श्याम भक्तों ने मां विंध्यवासिनी का पूजन कर उन्हें मुकूट धारण करवाया गया और क्षेत्र में सुख समृद्धि और अच्छी वृष्टि की कामना की।इस अवसर पर मां विंध्यवासिनी की प्रसन्नता के लिए कन्याओं का भी पूजन कर सभी पधारे हुए भक्तो को भोजन प्रसाद कराकर विदा किया गया। इस मंगलमय अवसर पर सभी सेवादारों ने मिलकर मातारानी का दरबार बड़ी सुंदरता के साथ सजाया ओर मातारानी के प्राकट्योत्सव दिवस को धूमधाम से मनाया और सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।