बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बें के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनसीवीटी योजना के तहत फिटर, इलेक्ट्रिशियन और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक व्यवसाय में प्रवेश के लिए 10वी पास और वेल्डर के लिए 8वी पास आवेदन कर सकते हैं। संस्थान अधीक्षक शुभि मिश्रा ने बताया कि अभ्यर्थी एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। महिला अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण शुल्क में पूरी छूट दी जाएगी।प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। दो वर्षीय ट्रेड में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अंग्रेजी भाषा की परीक्षा पास करनी होगी। यह कोर्स विज्ञान वर्ग से 12वीं पास के समकक्ष माना जाता है।