Homeराज्यउत्तर प्रदेशसैनिक स्कूल में कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश के लिए 30...

सैनिक स्कूल में कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश के लिए 30 अक्टूबर तक करें आवेदन

सहारनपुर। स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।यह 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक सायं पांच बजे तक चलेगी। यह परीक्षा जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी और इसके माध्यम से सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश मिलेगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि सैनिक स्कूल मैनपुरी में कक्षा 6 के लिए गणित, बुद्धिमत्ता, भाषा और सामान्य ज्ञान के 300 नम्बर के 125 प्रश्न तथा कक्षा 9 के लिए गणित, अंग्रेजी, बुद्धिमत्ता, सामान्य विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन के 400 नम्बर के 150 प्रश्नों की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन https://exams.nta.ac.in लिंक के माध्यम से किया जा सकता है।
———————————-

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES