कापरेन। स्मार्ट हलचल/नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष वाहिद यजदानी ने कांग्रेस नेता मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ सोनू चौहान को संगठन के बूंदी जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।साथ ही कांग्रेस पार्टी की मजबूती हेतु कार्य करने के निर्देश दिए है।इस नियुक्ति पर पूर्व पार्षद बद्री पचेरवाल,विजय बहादुर सिंह,रमेश सेन, साकिर हुसैन,जितेंद्र पंचोली,पवन सोनी,रविकांत मेघवाल, ओम प्रकाश बरूंधना,महावीर मेहरा,चेतन मीना,आशीष गर्ग,अब्दुल हमीद नियाजी,चांद भाई,विकास मेघवाल,गोपाल मेघवाल आदि ने खुशी जाहिर की है।