भीलवाड़ा । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा उन अपराधियो के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है जिन अपराधियो ने गलत तरीके से संपत्ति हड़पी है या अपराध से अर्जित की है । इसके लिए सभी थाना अधिकारियों को ऐसे अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए है । अपराध के जरिए संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियो की संपत्ति को चिन्हित कर कुर्की के लिए बीएनएस के तहत न्यायालय में इस्तगासा पेश किया है । प्रताप नगर थाने के अपराधी योगेश कुमार निवासी मैनपुरी यूपी हाल श्रीजी एनक्लेव थाना पुर ने आय के विपरित स्तोत्र द्वारा कुटरचित दस्तावेजों के मार्फत बैंक से 30 लाख रु का लोन लेकर प्लॉट खरीद लिया और मकान बनाया धोखे पूर्वक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रताप नगर थाना पुलिस ने आरोपित की संपत्ति की कुर्की के लिए बीएनएस के तहत कोर्ट में इस्तगासा पेश किया है । इसी प्रकार शाहपुरा का अलानूर उर्फ लाला कायमखानी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो लोगो को परिवार के साथ मिलकर रूपए उधार देता है फिर डराता धमकाता है और खाली स्टांप पर जबरन साइन करवाता है लोगो को बंधक बनाता है और ऊंची ब्याज दर पर पैसा देता है आपराधिक गतिविधियों से संपत्ति पर कब्जा करता है । आरोपित के खिलाफ पहले 12 मुकदमे दर्ज है । इसके खिलाफ भी पुलिस ने संपत्ति कुर्की के लिए इस्तागसा पेश किया है। वही बीगोद थाने का भारत गुर्जर निवासी मोटरो का खेड़ा जो अवैध बजरी खनन ओर परिवहन में लिप्त है जिसने भी आपराधिक गतिविधि से संपत्ति अर्जित की है जिसकी संपत्ति की भी कुर्की की जाएगी उक्त अपराधी के खिलाफ चार मामले दर्ज है । सदर थाना क्षेत्र के अपराधी जमनालाल जाट निवासी छापरी जिसने चोरी लड़ाई झगड़ा, अवैध बजरी का खनन ओर परिवहन जैसे अपराधो में लिप्त होकर संपत्ति अर्जित की है । जहाजपुर थाना क्षेत्र के अपराधी सुरेंद्र सिंह राजपूत निवासी पंचानपुरा जिसने अवैध बजरी खनन ओर परिवहन के जरिए संपत्ति अर्जित की है । जिसकी संपत्ति की कुर्की के लिए भी कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जाएगा आरोपित के खिलाफ दो मामले पहले से दर्ज है । इनके अतिरिक्त गंगापुर थाना का निवासी आरोपित शेलसिंह चुंडावत निवासी गुमानसिंह जी का खेड़ा भी अवैध बजरी खनन ओर परिवहन जैसे अपराध में शामिल है । आरोपित ने बजरी के अवैध कारोबार से संपत्ति बनाई है । आरोपित की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर कुर्की के लिए बीएनएस के तहत न्यायालय में इस्तगासा पेश किया जाएगा ।