Homeभीलवाड़ाजानलेवा हमला करने के आरोपित का बीच बाजार निकाला जुलूस, डीएसपी बोले...

जानलेवा हमला करने के आरोपित का बीच बाजार निकाला जुलूस, डीएसपी बोले अपराधी कितना भी बड़ा हो होगा सलाखों के पीछे

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । रॉयल्टी विवाद में कुछ लोगों को पिस्टल दिखाकर एसटीपी ठेका छोडने व जानलेवा हमला करने के मामले में एक दिन पहले पकड़े गये मनीष जाट का शनिवार को पुलिस ने बीच-बाजार जुलूस निकाला। आरोपित को सिटी कंट्रोलरूम से जिला जिला अस्पताल तक पुलिस पैदल ले गई। डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई ने बताया कि आरोपित मनीष जाट इस मामले में मुख्य आरोपित है। मनीष व उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। विश्नौई ने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को पांसल निवासी सावंरमल रेगर ने पुर पुलिस को रिपोर्ट दी कि जिदंल एसटीपी का टैण्डर होने से फुटिया चैराये पर मुहर्त का कार्यक्रम था। वहां परिवादी सहित सभी पार्टनर ड्यूटी कर रहे थे। फूंटिया चौराहे से पत्थर के डंपर रवाना किये गये, जिन्हें समोड़ी चौराहे पर मनीष जाट व इसके साथ स्कॉर्पियों, बोलेरो व अन्य वाहनो से आये 30-35 अन्य व्यक्तियों ने परिवादी व एसटीपी टैण्डर में पार्टनर नरेन्द्र चैधरी, सुनील रावल को पिस्टल दिखाकर एसटीपी का ठेका छोडने के लिए डराया धमकाया और सरियों, लाठियों व पाइप से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। मनीष नौ माह से फरार था, जिस पर 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। इस आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को डीएसपी विश्नौई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपित मनीष जाट का बीच-बाजार जुलूस निकाला। पुलिस उसे सिटी कंट्रोल रूम से पैदल ही जिला अस्पताल ले गई।

अपराधी कितना भी बड़ा क्यूं न हो, एक दिन कानून की सलाखों के पीछे जरूर होगा- डीएसपी

डीएसपी विश्नौई ने आमजन से कहा कि अपराधी चाहे कितना ही बड़ा हो, उसने किसी प्रकार का अपराध किया है तो निश्चित रूप से सलाखों के पीछे होगा। वो बच नहीं सकता। राजस्थान पुलिस आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के स्लोगन के तहत काम करती है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES