मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ थाना पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में सख्त रुख अपनाते हुए थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को थाने में बुलाकर समझाइश दी।पुलिस ने चोरी,नकबजनी,लूट,डकैती,रंगदारी जैसे मामलों में पूर्व में गिरफ्तार होकर जमानत पर रिहा हुए अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि कोई भी व्यक्ति पुनः आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया,तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।हमीरगढ़ थाना प्रभारी राजूराम काला के नेतृत्व में आयोजित इस कार्रवाई में तीन हिस्ट्रीशीटर भी शामिल थे।पुलिस ने इनके आपराधिक रिकॉर्ड का पुनः परीक्षण कर आवश्यक निवारक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।बताया गया है कि सभी अपराधियों को उनके खिलाफ लंबित मामलों की जानकारी दी गई तथा यह चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने अपनी गतिविधियों में सुधार नहीं किया तो RAJPASA(राजस्थान गुंडा नियंत्रण अधिनियम)एवं H.O.एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।थाना प्रभारी काला ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निरंतर निगरानी रख रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना है,जिसके लिए असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रखी जा रही है।साथ ही आमजन से भी अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।इस दौरान पुलिस ने अपराधियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने की सलाह दी और चेताया कि किसी भी प्रकार की आपराधिक हरकत अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


