किशन खटीक
रायपुर 21 अगस्त । डॉ भीमराव अंबेडकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने क्रीमी लेयर के लिए भारत बंद अवसर पर ज्ञानमल खटीक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में क्रीमी लेयर को लेकर दलितों के हक में सरकार को फैसला लेने के प्रति आगाह किया। ज्ञापन से पूर्व नारेबाजी की एवं टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया । ज्ञापन के दौरान अंबेडकर अध्यक्ष ज्ञानमल खटीक देवनारायण खटीक गणेश खटीक, किशन खटीक, लक्ष्मण बेरवा, कैलाश चंद्र रेगर, भागचंद खटीक, रामलाल खटीक, ज्ञानमल खटीक सहित सैकड़ो दलित युवा उपस्थित थे।