सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- गत दिनों देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकारों को एसी एसटी समाज को मिले आरक्षण में कृमिलियर तय करने एवं वंचितों को उसका लाभ देने के निर्देश दिए थे, उसी के चलते एसी एसटी के कुछ सामाजिक संघटनो ने इसका विरोध किया था, जबकि राजस्थान सम्रग भील वर्ग आरक्षण मंच की कोटड़ी इकाई ने इसका समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद ज्ञापन सौपा है । जिसमे बताया कि भील, गरासिया, सहरिया समाज की जनगणना अनुसार उनका कोटा तय करके समाज के दबे, कुचले योग्य लोगो को एसटी कोटे का लाभ मिले, इसके लिए अलग से कोटा तय किया जाए साथ ही उन्होंने सुप्रीम न्यायालय के फैसले का समर्थन करते हुए उसका आभार जताया । इस दौरान अध्यक्ष बद्रीलाल भील, प्रदेश प्रतिनिधि बालू लाल भील, सचिव पन्ना लाल भील, मोहन लाल, पप्पू लाल, सांवरमल, जमनालाल, गिरधार, देबीलाल, माधुलाल भील समेत कहि समाज जन मौजूद थे ।।