भीलवाड़ा। आरंभ सेवा संस्थान नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र बिलियां खुर्द ने अपनी दूसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनायी। कार्यक्रम संचालन विपिन अग्रवाल ने किया। संस्था अध्यक्ष विशाल खण्डेलवाल ने बताया की संस्था सदैव जरूरतमंद की मदद को तत्पर रहती है व नशामुक्त भीलवाड़ा संस्था का पहला उद्देश्य है। कार्यक्रम में अतिथि चेतन पारीक, शंभूलाल लाहोटी, बद्रीलाल खण्डेलवाल समाजसेवी) पंकज पोरवाल, विजय उपाध्याय का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया व नशा मुक्ति हुए भाई कुल शर्मा, राजेश पंचोली, दौलत सिंह, बालूराम बैरवा को उपरना ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप खण्डेलवाल, सुरेश खण्डेलवाल, महेश खण्डेलवाल हर्षवर्धन सिंह, अशरफ शाह, अब्दुल पठान लोकेश, वीरप्रताप सिंह संस्था में इलाजरत लाभार्थी व संस्था स्टॉफ गण मौजूद रहे।