पडेर, जहाज़पुर में रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में आरंभ फिटनेस जिम सदस्य भँवर रेगर,महेंद्र धाकड़,कुलदीप माली,खुशीराम ने हिस्सा लिया ,जिसमे 60kg वेट कैटेगिरी में भँवर रेगर ने डेडलिफ्ट में 160 kg उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही आर्म्स रेसलिंग में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया इसी दौरान महेंद्र धाकड़ ने भी आर्म्स रेसलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और डेडपूल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया वही खुशीराम गुर्जर ने 74 kg वेट कैटेगिरी में डेडलिफ्ट में 180 kg वजन उठाकर दिव्तीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया इसी के साथ पुशअप प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया ,इन सभी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय अपने माता पिता और आरंभ फिटनेस जिम के संचालक अमित सेन को दिया वही सभी मित्र परिजनों ने मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।


