Homeभीलवाड़ाअरावली के लिए सड़कों पर उतरी भीलवाड़ा की युवा शक्ति; कलेक्टर कार्यालय...

अरावली के लिए सड़कों पर उतरी भीलवाड़ा की युवा शक्ति; कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। अरावली पर्वतमाला के संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा के लिए भीलवाड़ा के युवाओं ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया। अरावली बचाने की मुहिम के तहत भीलवाड़ा के युवाओं, गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं और वीर तेजा गौशाला (कांदा) की कार्यकारिणी सहित बड़ी संख्या में गौ-भक्तों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान गौ-भक्त पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि अरावली हमारे पर्यावरण और गौ-वंश के लिए सुरक्षा कवच है, जिसके साथ हो रही छेड़छाड़ को भीलवाड़ा का युवा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। युवा शक्ति और छात्राएं अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि अरावली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और अतिक्रमण पर तुरंत प्रभावी रोक लगाई जाए। युवाओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में इस आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES