Homeभीलवाड़ाअरावली पर्वतमाला को लेकर जिला वन अधिकारी को सौपा तकनीकी अभिमत एवं...

अरावली पर्वतमाला को लेकर जिला वन अधिकारी को सौपा तकनीकी अभिमत एवं सुझाव पत्र

जे पी शर्मा

बनेड़ा – राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा संस्थान, भीलवाड़ा द्वारा अरावली पर्वतमाला की संरक्षणात्मक परिभाषा को उसके मूल, व्यापक एवं पारिस्थितिक स्वरूप में यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर जिला वन अधिकारी (DFO), भीलवाड़ा को एक विस्तृत तकनीकी अभिमत एवं सुझाव पत्र सौंपा गया।

धीरज भदाला ने जानकारी देते हुए बताया कि अरावली पर्वतमाला राजस्थान की पर्यावरणीय सुरक्षा, भू-जल पुनर्भरण, जलागम क्षेत्रों के संरक्षण एवं जैव विविधता के लिए रीढ़ के समान है। भीलवाड़ा जिला स्वयं अरावली क्षेत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां पर्वत, वन क्षेत्र, जलागम एवं स्थानीय पारिस्थितिकी सीधे तौर पर आमजन के जीवन और आजीविका को प्रभावित करती है।

यदि अरावली की परिभाषा को केवल सीमित, राजस्व या ऊंचाई आधारित दृष्टिकोण से संकुचित किया गया, तो इससे अरावली के प्राकृतिक संतुलन एवं पर्यावरणीय संरचना को गंभीर क्षति पहुंचने की आशंका है।

महासभा ने यह भी उल्लेख किया कि फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (FSI), माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा अरावली को एक समग्र भू-आकृतिक एवं पारिस्थितिक पर्वत प्रणाली के रूप में मान्यता दी गई है, जिसमें वन, गैर-वन, चारागाह, राजस्व एवं निजी भूमि पर स्थित पहाड़, रिज एवं जलागम क्षेत्र सम्मिलित हैं। इसी दृष्टिकोण को अपनाते हुए संरक्षणात्मक परिभाषा को बनाए रखना जनहित में आवश्यक है।

इस अवसर पर राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा के जिला अध्यक्ष श्री देव बक्श ढाबरढीमा, श्री माधु लाल काला एवं श्री नारायण लाल लामरोड उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES