एसडीएम को निलंबित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर|स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन भेज कर गोगुन्दा उपखण्ड अधिकारी शुभम भैसारे को मनमाने तरीके से प्रशासनिक धौंस जमाते हुए विद्यालय का निरीक्षण कर प्रधानाचार्य को नोटिस देकर प्रताड़ित करने के मामले में निलंबित करने की मांग की है।संगठन के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि गोगुन्दा उपखंड अधिकारी ने राउमावि ओबरा कलां, उदयपुर में 11 जुलाई को ओचक निरीक्षण किया। विद्यालय में शिक्षक एवं प्रशासनिक स्टाफ की भारी कमी के बीच विद्यालय प्राचार्य और स्टाफ सभी अनिवार्य प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त थे।उपखण्ड अधिकारी भैसारे को विद्यालय संचालन की मूलभूत समझ नहीं है और उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालय के वातावरण को भयग्रस्त व नकारात्मक बना दिया। उपखंड अधिकारी ने अहंकार में आकर अपने अधिकारों से परे जाते हुए महिला प्रधानाचार्य को पूर्णतः तथ्यहीन, आधारहीन और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए सीसी-17 में नोटिस जारी कर आरोप पत्र दे दिया। शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा,सभाध्यक्ष ललित आर पाटीदार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा एवं महामंत्री नवीन कुमार शर्मा मुख्य महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी,महिला अध्यक्ष मीना मंसूरिया ने उपखंड अधिकारी के मनमाने रवैये की कड़ी निंदा की है।प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा एवं मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा ने स्पष्ट किया है कि संगठन शिक्षकों के सम्मान एवं कार्यस्थल की गरिमा पर किसी प्रकार का आघात सहन नहीं करेगा।राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) शिक्षकों के हितों की रक्षा हेतु संघर्षरत है और प्रशासनिक मनमानी का हर स्तर पर विरोध करता रहेगा।