जिले के सभी थाना क्षैत्र मे 159 पुलिस अधिकारियो , पुलिस जवानो के साथ अलग अलग 45 पुलिस टीमो द्वारा एक साथ कुल 76 चिन्हित स्थानो पर दबिश दी गई ।
बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी श्री राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की एक दिवसीय विशेष अभियान एरिया डोमिनेन्स के तहत बून्दी जिले मे ऐसे अपराधी जो अवैध गतिविधियों मे लिप्त है तथा प्रकरणो एवं न्यायालय से प्राप्त वारन्टो मे फरार चल रहे है जिनकी आपराधिक गतिविधियो मे लगाम लगाने के लिए व उन पर सक्त कानुनी कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा के सुपरविजन मे जिले के समस्त वृताधिकारीगण के नेतृत्व मे जिले के समस्त थानाधिकारियो द्वारा दिनाकं 03.08.2025 को विशेष अभियान एरिया डोमिनेन्स के तहत बून्दी पुलिस द्वारा 76 ठिकानो पर एकसाथ दबिश देकर कार्यवाही की गई ।
पुलिस टीमो द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध 1 प्रकरण , अवैध शराब के विरुद्ध 6 प्रकरण, 13 आरपीजीओ एक्ट मे 3 प्रकरण, 1 प्रकरण आर्म्स एक्ट व 1 प्रकरण मत्स्य अधि. सहित कुल 15 प्रकरण अपराधियों के विरुद्ध किये गये । अभियान के दोरान 03 ईनामी वारन्टीयों सहित 14 स्थाई वारन्टी व 43 गिरफ्तारी वारन्टी को गिरफ्तार किया गया, 44 अपराधी जो अनुसंधानाधिन प्रकरणो मे वांछित चल रहे थे तथा 66 सक्रिय अपराधियों को इसंदादी कार्यवाही मे गिरफ्तारी सहित कुल 170 वांछित एवं फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।
अभियान के दोरान पुलिस टीमों द्वारा 07 हार्डकॉर अपराधी एवं 165 हिस्ट्रीशीटर को चैक किया जाकर 35 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को निरोधात्मक कार्यवाही मे गिरफ्तार किया गया ।
इस प्रकार बून्दी पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत स्थाई / गिरफ्तारी वारन्टी, सामान्य प्रकरणो मे वांछित चल रहे अपराधियो सहित सक्रिय वांछित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।
विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) द्वारा सम्पुर्ण माँनिटरिंग करते हुए पुलिस टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया तथा सम्पुर्ण अभियान मे समस्त पुलिस थानो के पुलिस बल ने सक्रिय भूमिका निभाई।