दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आईपीएस) के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सावर थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 8 संदिग्ध एवं चालानशुदा आरोपियों को गिरफ्तार किया।वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा (आरपीएस) के सुपरविजन में थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सघन जांच-पड़ताल की। इस दौरान पूर्व में चालानशुदा अपराधियों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत इंसदादी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
अभियान का उद्देश्य सोशल मीडिया पर अपराधियों का महिमामंडन करने वालों, वांछित एवं आदतन अपराधियों, संगठित गिरोहों, स्थायी वारंटियों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रखना रहा।
कार्रवाई में उप निरीक्षक सरदार सिंह, हेड कांस्टेबल भंवरलाल सहित कांस्टेबल छोटूराम, रमेशचंद, मुकेश, विजय, चेतन एवं सांवरलाल शामिल रहे।


