Homeभीलवाड़ाउपखण्ड अधिकारी का क्षेत्र के सरकारी स्कूलों व अस्पतालों का औचक निरीक्षण,Area...

उपखण्ड अधिकारी का क्षेत्र के सरकारी स्कूलों व अस्पतालों का औचक निरीक्षण,Area of Sub Divisional Officer

बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांस्या का उपखण्ड अधिकारी बंशीधर योगी के द्वारा औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में 16 शिक्षकों में से 7 शिक्षक अनुपस्थित पाए पाए गए। इस पर तुरंत कार्रवाई में उपखंड अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर गैरजिम्मेदाराना रवेया रखने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों में लोकेश कुमार मीणा कार्यवाहक प्रधानाचार्य, राम फुल मीणा व्याख्याता, जुगराज गोचर व्याख्याता, राजपाल सिंह वरिष्ठ अध्यापक, भरत राज मेघवाल वरिष्ठ अध्यापक, सुमित्रा राजपूत अध्यापिका, एवं सविता सुथार अध्यापिका अनुपस्थित पाए गए। विदित रहे की इस स्कूल का एसडीएम योगी के द्वारा पूर्व में भी निरीक्षण किया गया था जिसमें कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। दोबारा गैर जिम्मेदार पूर्ण रवैया अपनाए जाने पर योगी के द्वारा खासी नाराज़गी जताई गई। वही उपस्थित विद्यार्थियों को उपखंड अधिकारी के द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु तैयारी को लेकर मार्गदर्शन भी दिया इसके बाद योगी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कास्या का निरीक्षण किया गया। यहाँ सफाई व्यवस्था सही नहीं होने पर योगी ने खासी नाराजगी जताई। कास्या गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार सेनेटरी नैपकिन और स्टाक रजिस्टर भी चेक किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी के द्वारा सलावटिया हाई स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया गया जिसमें एक कार्मिक अनुपस्थित पाया गया सभी अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES