Homeभीलवाड़ाआर्म्स एक्ट में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 8 मामले दर्ज अवैध हथियार...

आर्म्स एक्ट में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 8 मामले दर्ज अवैध हथियार रखने वाले 7 बदमाश गिरफ्तार

भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है जिसके अंतर्गत कुल 8 मामले दर्ज कर अभियान के दौरान 7 अपराधियो को गिरफ्तार किया है । उक्त कार्यवाही जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में की गई । जिसमे धारदार हथियार चाकू, बंदूक, छूरा और तलवार जब्त की गई । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया की जिले में के बिजौलिया थाने में 2, माण्डल थाने में 2, 1 मामला प्रतापनगर थाने में, बिगोद थाने में एक, गंगापुर और कोतवाली थाने में एक एक मामला आर्म्स एक में दर्ज किया है । जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के के आदेशानुसार ए एस पी पारसमल जैन भीलवाडा के निर्देशन में समस्त वृत्ताधिकारी जिला भीलवाडा तथा जिले के समस्त थानाधिकारियो को अलग-अलग टीमे बनाकर टास्क दिया गया। गठित टीमों ने दिये गये टास्क के अनुसार कुल 8 मामले दर्ज किये ।

यह हुए गिरफ्तार

दुर्गाशंकर पिता नाथू लाल अहीर उम्र 31 साल निवासी परकोटे के अंदर बिजौलियां को धारदार छूर्रा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया, राजेश पिता रतन लाल भील उम्र 24 साल निवासी बीगोद थाना बीगोद जिला भीलवाडा को धारदार चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया, अबरार मोहम्मद पिता आलमबक्स पठान उम्र 28 साल निवासी मस्जिद के पास कच्ची बस्ती कावाखेडा थाना कोतवाली भीलवाडा को धारदार चाकू रखने के आरोप में दबोचा, इसी प्रकार नरेश उर्फ कल्लु पिता शंकर लाल ढोली उम्र 28 साल निवासी आटुण थाना पुर जिला भीलवाडा हाल आजाद नगर भीलवाडा को तलवार रखने के आरोप में धरा, सलमान पिता सलीम अन्सारी उम्र 28 साल निवासी गंगापुर थाना गंगापुर जिला भीलवाडा को धारदार चाकू रखने के आरोप में पकड़ा, प्रहलाद पिता बक्सु रेगर उम्र 24 साल निवासी नीम का खेडा थाना माण्डल जिला भीलवाडा को तलवार रखने के आरोप में और भगवत लाल पिता लाल चन्द दरोगा उम्र 33 साल निवासी सुरास थाना माण्डल जिला भीलवाडा को धारदार खंजरनुमा चाकू रखने के आरोप में किया गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES