स्मार्ट हलचल|गुलाबपुरा के निकटवर्ती ग्राम उखलियाँ के श्रीराम स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में एक हैंडबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया गया। श्रीराम स्पोर्ट्स कल्ब खिलाड़ी ने बताया कि नसीराबाद छावनी से 501 (ए डी)बटालियन व श्रीराम स्पोर्ट्स क्लब टीम के बीच एक मैत्री मैच आयोजित हुआ।
जिसमें श्री राम स्पोर्ट्स ने रोमांचक मुकाबले में 41-37 गोल के अंतर से जीत दर्ज की।
इस अवसर पर सेना के मेजर कर्नल आशीष रौत व सूबेदार जे. सी. सिंघा हवलदार अखिलेश, पी. के. साहू , पवन सिंह,नायक, बृजराज, करण अधिकारी, लायन्स हवलदार पाटिल, संतोष सिंह, अग्निवीर सैनिक सिंघा, नीरज, कुडू, गौरव, रणजीत, साहिल आदि थे।
प्रतियोगिता में निर्णायक स्थानीय शारीरिक शिक्षक श्रीराम सेन व देशराज जाट, अर्जुन सिंह,प्रहलाद, मनोज, रोहित शर्मा ने आदि उपस्थित थे।


