रिपोर्ट-जसवंत सिंह सुरावत
आसींद:- राजप्रिन्स फिजिकल एकेडमी बेगलियावास अजमेर द्वारा आसीन्द क्षेत्र के युवाओं को आर्मी भर्ती की तैयारियों को लेकर 1600 मीटर की दौड का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा क्षेत्र के युवाओ को केवल 1600 मीटर की तैयारी ही करनी है जिससे यह मालूम रहे कि कैसे दौड़ की बाधा पार करनी है। आसींद के युवाओं में सेना में जाने का जबरदस्त जोश और जुनून है। रायका समाज जिलाध्यक्ष गणपत लाल रायका ने कहा कि युवाओं को कड़ी मेहनत करने के लिये प्ररित किया और उन के उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे जा कर देश की सेवा करने के लिए कहा इस मौके पर आसीन्द पंचायत समिति सदस्य बीजल रायका उपाध्यक्ष माणक रायका कोषाध्यक्ष बक्षु रायका विजयपाल सिंह , शिव सिंह ,भेरू लाल गुर्जर, गोपाल कोठारी, बद्री रायका, सुखराज रायका, हरफूल रायका, नानू रायका मौजूद रहें।
आर्मी भर्ती की तैयारी को लेकर 1600 मीटर दौड़ का आयोजन
